वाशिंगटन: पेंसिल्वेनिया,अमेरीका की फर्नीचर बनाने वाली कपंनी आईकेया (IKEA)ने अपने दो करोड़ सत्तर लाख दराजों की मरम्मत का प्रस्ताव रखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कपंनी के बने दराजों से दो बच्चों की मौत हो गई है।
दरअसल पूरा मामला ये है कि स्वीडन की इस कंपनी की पेंसिल्वेनिया युनिट में तैयार होने वाले दराज, दीवार पर ठीक से फिट नहीं होते हैं जिसकी वजह से ये कभी भी गिरकर हादसे की वजह बन रहे हैं। फरवरी 2014 में दो साल के बच्चे पर एक छह दराज का संदूक गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं जून 2014 में एक 23 महीने के बच्चे के साथ ऐसा हादसा हुआ।
अमेरीका की कंज़्युमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमिशन के मुताबिक आईकेया कंपनी के फर्नीचर से इस तरह के हादसों की 14 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं जिसमें चार लोग घायल हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब कंपनी ने अपने अलग अलग तरह के दो करोड़ सत्तर लाख संदूक और दराजों की मरम्मत का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि भारत में कुछ साल पहले आई इस कंपनी के फर्नीचर काफी ऊंची रेंज में बेचे जाते हैं।