कोलकाता: आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (IDFC Mutual Fund ) का बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स की अगुवाई वाले गठजोड़ के हाथों अधिग्रहण इस महीने के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इस सौदे में करीब 4,500 करोड़ रुपये का लेनदेन होने की संभावना है. बंधन फाइनेंशियल की अगुवाई वाले गठजोड़ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण के बाद कंपनी और उसके म्यूचुअल फंड कारोबार को क्रमशः बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड एवं बंधन म्यूचुअल फंड का नाम देने का काम भी जनवरी में पूरा हो जाने की उम्मीद है.
गठजोड़ के इस शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'अधिग्रहण सौदे को अगले सप्ताह 4,500 करोड़ रुपये का भुगतान कर पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए सभी नियामकीय मंजूरियां ली जा चुकी हैं.'
बाजार नियामक सेबी ने आईडीएफसी म्यूचुअल फंड के स्वामित्व में प्रस्तावित बदलाव पर अपनी अनापत्ति दे दी है. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने भी अपनी मंजूरी दे दी है.