नई दिल्ली: आइडिया सेल्युलर निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के जरिए एक या अधिक किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी 28 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से इस बारे में मंजूरी मांगेगी।
आइडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स के साथ सुरक्षित या असुरक्षित एक या अधिक किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 20वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
कंपनी एक अप्रैल 2016 से हिमांशु कपानिया को दोबारा से और पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने के बारे में भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।