यह ख़बर 20 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक समेत तीन बैंकों ने सस्ते किए ऋण

खास बातें

  • पीएनबी तथा आईसीआईसीआई बैंक समेत तीन प्रमुख बैंकों ने कर्ज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की। इससे आवास तथा वाहन कर्ज सस्ता होगा।
नई दिल्ली:

पीएनबी तथा आईसीआईसीआई बैंक समेत तीन प्रमुख बैंकों ने कर्ज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है। इससे आवास तथा वाहन कर्ज सस्ता होगा। रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के दो दिन बाद बैंकों ने ब्याज दरों में कमी का ऐलान किया है। हालांकि बैंकों ने मियादी जमा दरों में भी 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बयान में कहा, ‘‘उसने आधार दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है, जिससे यह 10.75 से कम होकर 10.50 प्रतिशत रह जाएगी।’’ बैंकों की आधार दर वह दर होती है जिससे कम पर वह कोई कर्ज नहीं दे सकते हैं। इस कटौती के बाद बैंक की आधार दर या ऋण पर ब्याज की न्यूनतम दर 0.25 प्रतिशत घटकर 9.75 प्रतिशत जबकि प्रधान उधारी दर भी इतनी ही मात्रा में घटकर 18.50 प्रतिशत हो गई है।

इसके अलावा बैंक ने एक करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर भी ब्याज दरें 0.25 से 0.5 प्रतिशत तक कम कर दी हैं। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई ने ऋण और जमा दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने बयान में कहा, ‘‘नकदी में स्थिति आसान होने के बाद हम पहले ही थोक जमा दरों में कुछ सुधार देख चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोष की लागत धीरे-धीरे कम होगी और अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हमने उधारी दरों में यह कटौती की है।’’

इस कटौती के बाद बैंक की आधार दर या ऋण पर ब्याज की न्यूनतम दर 0.25 प्रतिशत घटकर 9.75 प्रतिशत हो गई है जबकि प्रधान उधारी दर भी इतनी ही मात्रा में घटकर 18.50 प्रतिशत हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक ने विभिन्न अवधि की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की भी घोषणा की है। बैंक ने कहा कि संशोधित आधार दर 23 अप्रैल से प्रभावी होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी आधार दर में 0.1 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। बैंक ने आधार दर 10.60 प्रतिशत से घटाकर 10.50 प्रतिशत कर दिया। नई दरें एक मई से प्रभावी होंगी। इससे पहले, आईडीबीआई बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही केंद्रीय बैंक ने अपनी रपो दर 0.50 प्रतिशत घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया। रेपो वह दर होती है जिस पर वह वाणिज्कि बैंकों की नकदी की तात्कालिक जरूत के लिए एकाध दिन के लिए उधार देता है।