यह ख़बर 28 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक को आयकर नोटिस

खास बातें

  • कोबरापोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में मनी लांड्रिंग के कथित आरोपों के बाद आयकर विभाग ने देश के निजी क्षेत्र के तीन शीर्ष बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक को नोटिस जारी किया है।
नई दिल्ली:

कोबरापोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में मनी लांड्रिंग के कथित आरोपों के बाद आयकर विभाग ने देश के निजी क्षेत्र के तीन शीर्ष बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक को नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग ने कर चोरी जांच के दौरान पुष्टि के लिए दस्तावेज पेश करने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह नोटिस आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत भेजा गया है। रिजर्व बैंक और वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) द्वारा हाल ही में सौंपी गई दो गोपनीय रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद विभाग ने ये नोटिस जारी किए हैं। आयकर की धारा 131 के तहत विभाग को खोज और साक्ष्य पेश किए जाने के अधिकार हैं।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में विभाग का उद्देश्य बैंकों द्वारा संभावित कर चोरी और प्राधिकृत व्यक्तियों की अवैध गतिविधियों से राजस्व के संभावित नुकसान की जांच करना है।

सूत्रों ने बताया कि विभाग ने कोबरापोस्ट स्टिंग ऑपरेशन के बाद बैंकों द्वारा की गई आंतरिक जांच रिपोर्ट भी उसे सौंपने को कहा है। विभाग ने बैंकों से 12 महीने से अधिक अवधि के दौरान बहीखातों, जमा पूंजी की जानकारी और अन्य दस्तावेज भी सौंपने को कहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के अनुसार कुछ मामलों में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से उपस्थित रहने को कहा गया है ताकि विभाग के आकलन अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर वह स्पष्टीकरण और विस्तृत जानकारी दे सकें।