5 दमदार बातें : जब रघुराम राजन बोले, 'मैं जो कहता हूं, वह मैं करता हूं'

5 दमदार बातें : जब रघुराम राजन बोले, 'मैं जो कहता हूं, वह मैं करता हूं'

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मंगलवार यानी आज ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करने के ऐलान के साथ ही रेपो रेट 4 साल के सबसे निचले स्तर पर यानी 6.75 फीसदी पर आ गई। इसका ऐलान किया गवर्नर रघुराम राजन ने। (रेट कट से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें)

आइए जानें, डॉ. राजन ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, उनमें से पांच टॉप-मोस्ट बयान क्या थे...
 

  • मेरा नाम रघुराम राजन है और मैं जो कहता हूं, वह मैं करता हूं।
  • मुझे नहीं लगता हम जरूरत से ज्यादा आक्रामक हो रहे हैं (50 बेसिस पॉइंट कटौती पर)।... यह कोई दिवाली तोहफा नहीं है।
  • वित्तीय बाजारों के धड़ाम होने से बचने का बेहतरीन तरीका है अच्छी नीतियां।
  • आरबीआई और सरकार अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए बहुत मेहनत कर रही है। (बैंकों की ओर से) रेट्स में कुछ बदलाव की उम्मीद है।
  • अर्थव्यवस्था की कुछ बेहद पुरानी समस्याएं हैं और इसके लिए कोई 'बटन' नहीं है।
यहां पढ़ें क्या होता है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com