रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मंगलवार यानी आज ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करने के ऐलान के साथ ही रेपो रेट 4 साल के सबसे निचले स्तर पर यानी 6.75 फीसदी पर आ गई। इसका ऐलान किया गवर्नर रघुराम राजन ने। (रेट कट से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें)
आइए जानें, डॉ. राजन ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, उनमें से पांच टॉप-मोस्ट बयान क्या थे...
- मेरा नाम रघुराम राजन है और मैं जो कहता हूं, वह मैं करता हूं।
- मुझे नहीं लगता हम जरूरत से ज्यादा आक्रामक हो रहे हैं (50 बेसिस पॉइंट कटौती पर)।... यह कोई दिवाली तोहफा नहीं है।
- वित्तीय बाजारों के धड़ाम होने से बचने का बेहतरीन तरीका है अच्छी नीतियां।
- आरबीआई और सरकार अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए बहुत मेहनत कर रही है। (बैंकों की ओर से) रेट्स में कुछ बदलाव की उम्मीद है।
- अर्थव्यवस्था की कुछ बेहद पुरानी समस्याएं हैं और इसके लिए कोई 'बटन' नहीं है।
यहां पढ़ें क्या होता है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट?