यह ख़बर 13 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ह्युंडई ने नई सेडान इलान्ट्रा उतारी, कीमत 12.5 लाख से शुरू

खास बातें

  • देश की दूसरी प्रमुख कार कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने नई सेडान इलान्ट्रा पेश की, जिसकी शुरुआती कीमत 12.5 से 15.8 लाख रुपये के बीच है।
नई दिल्ली:

देश की दूसरी प्रमुख कार कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने नई सेडान इलान्ट्रा पेश की। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 12.5 से 15.8 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का इरादा इलान्ट्रा के जरिए घरेलू एक्जिक्यूटिव कार बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का है।

ह्युंडई ने अपने चेन्नई संयंत्र में डीजल इंजन विनिर्माण कारखाना लगाने की जो योजना बनाई थी, उसे फिलहाल टाल दिया है। कंपनी का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दाम तय करने में सरकार की नीति में स्पष्टता न होने की वजह से उसने फिलहाल परियोजना को कुछ समय के लिए रोक दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ह्युंडई मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीएस सियो ने संवाददाताओं से कहा, नई इलान्ट्रा को अमेरिका में 2011 में पेश किया गया था। वैश्विक स्तर पर इस मॉडल को काफी पसंद किया गया है। हमारा विश्वास है कि भारत में भी यह मॉडल काफी सफल साबित होगा। नई इलान्ट्रा पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में 1.8 लिटर का इंजन है, जबकि डीजल मॉडल की इंजन क्षमता 1.6 लिटर की है। कंपनी ने बताया कि पेट्रोल मॉडल का दाम 12.51 से 14.74 लाख रुपये है जबकि डीजल माडल 12.91 से 15.85 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।