अगले महीने से 30,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी Hyundai की कारें

अगले महीने से 30,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी Hyundai की कारें

ह्यूंडै की मशहूर कार i10 की तस्वीर

नई दिल्ली:

ह्युंडै की कारे अब 30,000 रुपये तक महंगी मिलेंगी। कंपनी की भारतीय इकाई ने कहा है कि बढ़ती उत्पादन लागत और प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर की भरपाई के लिए वह अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है।

ह्युंडै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों में हम उत्पादन लागत बढ़ने और रुपये कमजोर होने जैसे कारकों की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं। प्रस्तावित मूल्य वृद्धि जनवरी, 2016 से एलीट एवं क्रेटा सहित सभी मॉडलों पर लागू हो जाएगी।'

कंपनी 3.10 लाख रुपये से 30.41 लाख रुपये की कीमत के बीच कारों के नौ माडल बेचती है जिसमें इयॉन, आई10, ग्रैंड आई10, एलीट आई20, एक्टिव आई20, एक्सेंट, वरना, एलांट्रा और सांता फे शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि टोयोटा और मर्सिडीज बेंज व बीएमडब्ल्यू सहित विभिन्न कार कंपनियां जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।