यह ख़बर 17 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

होंडा ने उतारी सबसे सस्ती बाइक 'ड्रीम नियो'

खास बातें

  • जापान की वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल 'ड्रीम नियो' पेश की, जिसकी कीमत 43,150 रुपये है और यह देश में उपलब्ध मोटरसाइकिलों में सबसे सस्ती है।
गुड़ंगाव:

जापान की वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल 'ड्रीम नियो' पेश की, जिसकी कीमत 43,150 रुपये है और यह देश में उपलब्ध मोटरसाइकिलों में सबसे सस्ती है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की 110 सीसी क्षमता वाला स्कूटर 'डियो' अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता दोपहिया वाहन था, जिसकी कीमत 44,718 रुपये है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ केइतो मुरामात्सु ने संवाददाताओं से कहा, भारतीय उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए 'ड्रीम नियो' होंडा की नई एवं बेहतरीन पेशकश है। उन्होंने बताया कि नए उत्पादों की पेशकश और नेटवर्क विस्तार के कारण कंपनी ने 100 से 110 सीसी क्षमता वाली मोटरसाइकिल खंड में 150 फीसदी तक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुरामात्सु ने कहा, हम उपभोक्ताओं की मांग पूरी करने को प्रतिबद्ध हैं। वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान कंपनी ने बिक्री में 43 फीसदी तक वृद्धि करके कुल 39.3 लाख दोपहिया बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 74 किलोमीटर प्रति लिटर की दर से एवरेज देगी।