खास बातें
- आरएनसीबी ने अमूल के साथ प्रायोजन का समझौता किया। हालैंड डेयरी खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करने वाला प्रमुख देश है।
अहमदाबाद: गुजरात स्थित डेयरी कंपनी अमूल विश्व कप क्रिकेट में हॉलैंड की टीम की आधिकारिक प्रायोजक होगी। रायल नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड :आरएनसीबी: ने सोमवार को अमूल के साथ प्रायोजन का समझौता किया। हालैंड डेयरी खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करने वाला प्रमुख देश है। विश्व कप के दौरान हॉलैंड की टीम के खिलाड़ियों की जर्सी और उनकी ट्रेनिंग किट पर अमूल बटर का लोगो लगा रहेगा।