नई दिल्ली: देश की चार बड़ी आईटी कंपनियों द्वारा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर क्वॉर्टर) में 43 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. जुलाई से सितंबर में इन कंपनियों ने 14,421 लोगों को नौकरी दी है. कोटेक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में यह कहा गया है. इन कंपनियों की ग्रोथ में सुस्ती की वजह इसका मुख्य कारण है.
कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, 'सितंबर में तिमाही में चार टॉप आईटी कंपनियों ने 14,421 लोगों को नौकरी दी. बीते साल के मुकाबले यह 43 पर्सेंट कम है. इससे पहले इस साल की पहली छमाही में कुल 29,686 लोगों को नौकरी पर रखा, जो बीते वर्ष के मुकाबले 24 पर्सेंट कम था.' कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, इन कंपनियों की हायरिंग में गिरावट कारोबार बढ़ने की रफ्तार में सुस्ती के कारण देखने को मिली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि यह गिरावट चौंकाने वाली नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन आईटी कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं. ग्रोथ की रफ्तार हाल के समय में सबसे कम देखी जा रही है. इनके प्रदर्शन में सुस्ती मैक्रो-एन्वॉयर्नमेंट बिगड़ने के कारण दिख रही है. हाल की कुछ तिमाहियों के दौरान प्रोजेक्ट टलने और अनिश्चितता के चलते सभी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है.
इसके अलावा कुछ बड़े क्लाइंट्स, खासतौर पर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र वाले ग्राहक, अपने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मैनटेनेंस का काम या तो अपने खुद के कैप्टिव सेंटरों पर या फिर इन-सोर्सिंग वर्क की ओर शिफ्ट कर रहे हैं, और इसका भी असर पड़ा है.