हिमाचल प्रदेश में डाकघर के जरिये बेचे जाएंगे मोबाइल फोन

हिमाचल प्रदेश में डाकघर के जरिये बेचे जाएंगे मोबाइल फोन

प्रतीकात्मक चित्र

शिमला:

हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल राज्य में डिजिटल इंडिया संदेश के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिला मुख्यालयों में अपने डाकघरों में मोबाइल फोन की बिक्री करेगा।

भारतीय डाक और बीएसएनएल ने नोएडा की कंपनी पैंटेल टेक्नोलॉजीज के साथ पेंटा भारत फोन पीएफ 301 डाकघरो के जरिये बेचने के लिए करार किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हिमाचल प्रदेश सर्किल के मुख्य महाडाकपाल मेजर जनरल एके शोरी ने कहा कि कंपनी की चार दक्षिणी राज्यों में पायलट परियोजना काफी सफल रही है और एक साल से कम की अवधि में 70,000 से अधिक फोन बेचे गए हैं।