खास बातें
- 4 मई को सिविल एविएशन मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि आतंकवादी एयरपोर्ट या विमान को निशाना बनाने के लिए सर्जिकल बम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नई दिल्ली: भारत में सभी शहरों के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 4 मई को सिविल एविएशन मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि आतंकवादी एयरपोर्ट या विमान को निशाना बनाने के लिए सर्जिकल बम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह विस्फोटक शरीर में प्लास्टिक सर्जरी, दवा, शरीर में लगी चोट की पट्टी के जरिए रखे जा सकते हैं। ताजा आतंकी हमले की आशंका से बढ़ाई गई सुरक्षा की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि आतंकी हमले के खतरे की वजह से विशेष सुरक्षा जांच को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।