एचडीएफसी ने लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई

एचडीएफसी ने लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई

नई दिल्ली:

एचडीएफसी ने सोमवार को होम लोन पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.65 प्रतिशत कर दी। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई में कमी आएगी।

एचडीएफसी ने बयान में कहा कि नए ग्राहकों के लिए होम लोन दर अब 9.65 प्रतिशत होगी। वहीं महिला ग्राहकों के लिए यह 9.60 प्रतिशत रहेगी। अभी नए ग्राहकों के लिए दर 9.9 प्रतिशत और महिला ग्राहकों के लिए 9.85 प्रतिशत थी। बयान में कहा गया है कि इस कटौती का लाभ सभी को मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि खुदरा प्रधान ऋण दर (आरपीएलआर) में कटौती प्रवासी भारतीयों-पीआईओ कार्डधारकों के ऋण पर भी लागू होगी। एचडीएफसी ने हाल में सभी परिपक्वता अवधि की जमाओं की दरों में इतनी ही कटौती की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर आधा प्रतिशत कम करने के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने अपनी आधार दर 0.40 प्रतिशत कम कर दी। उसके बाद कई और बैंकों ने दरों में कटौती की घोषणा की है।