खास बातें
- एचसीएल टेक्नोलॉजी ने कहा कि उसने वाशिंगटन के रेडमंड में एक वैश्विक केंद्र खोला है।
नई दिल्ली: एचसीएल टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को कहा कि उसने वाशिंगटन के रेडमंड में एक वैश्विक केंद्र खोला है। केंद्र में 40 लाख डॉलर का शुरुआती निवेश किया गया है और इससे अगले दो सालों में सिएटल क्षेत्र में 400 लोगों को नौकरियां मिलेंगी। कम्पनी द्वारा जारी बयान में कहा कि नया केंद्र सॉफ्टवेयर विकास, टेस्ट इंजीनियरिंग और बिजनेस क्रिटिकल प्लेटफॉर्म विकास का काम करेगा। एचसीएल ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट इस केंद्र का पहला ग्राहक है। माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक ब्रैड वीड ने कम्पनी के एक कोष से सिएटल क्षेत्र में भावी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए दो लाख डॉलर देने का वादा किया है। केंद्र में 350 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। यह केंद्र इंटरनलाइजेशन और मोबिलिटी के क्षेत्र में इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास सेवा मुहैया कराएगा। कम्पनी वहां स्थानीय लोगों की नियुक्ति के लिए सम्बंधित एजेंसियों और स्थानीय विश्वविद्यालयों से तालमेल स्थापित करेगी। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर गुरुवार को 5.70 फीसदी की गिरावट के साथ 382.45 रुपये पर बंद हुए।