यह ख़बर 31 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एचसीएल टेक्नोलॉजीज का चौथी तिमाही का मुनाफा 41.6 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलाजीज का मुनाफा 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही में 41.6 प्रतिशत बढ़कर 1,209.6 करोड़ रुपये हो गया।
नई दिल्ली:

भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही में 41.6 प्रतिशत बढ़कर 1,209.6 करोड़ रुपये हो गया। एचसीएल ने बंबई शेयर बाजार को आज यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 854.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की समेकित आय 17.3 प्रतिशत बढ़कर 6,9442.2 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,919.1 करोड़ रुपये थी।