यह ख़बर 18 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एचसीएल टेक्नोलॉजी के शुद्ध मुनाफे में 28.7 फीसदी की बढ़ोतरी

खास बातें

  • एचसीएल टेक्नोलॉजी को 31 मार्च 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में 602.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 28.7 प्रतिशत अधिक है।
नई दिल्ली:

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी को 31 मार्च 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में 602.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछले वित्त वर्ष (2010-11) की समान अवधि के मुकाबले 28.7 प्रतिशत अधिक है।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस को 31 मार्च 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में 602.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछले वित्त वर्ष (2010-11) की समान अवधि के मुकाबले 28.7 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2010-11 के जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 468.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2010-11 के 4,138.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 26 प्रतिशत बढ़कर 5,215.6 करोड़ रुपये हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडार ने कहा कि वैश्विक आईटी उद्योग में आए महत्वपूर्ण रणनीतिक बदलाव से भारतीय मूल की सेवा प्रदाताओं और वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों को समान अवसर मिल रहा है। इस परिस्थिति में भी एचसीएल अपनी वृद्धि को बनाए हुए है जो कि उत्साहवर्धक है। कंपनी ने दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयरों पर प्रति इक्विटी शेयर दो रुपये अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।