खास बातें
- कोलगेट पामोलिव ने साणंद (गुजरात) के निकट नया करखाना लगाने का फैसला किया है, जिसमें वह लगभग 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
अहमदाबाद: कोलगेट पामोलिव ने साणंद (गुजरात) के निकट नया करखाना लगाने का फैसला किया है, जिसमें वह लगभग 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी। उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि कंपनी यह कारखाना बोलगांव में गुजरात औद्योगिक विकास निगम के प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में लगाएगी। कंपनी को 1,00,000 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी यहां करीब 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी।