सरकार ने ट्रैक्टर के कल-पुर्जों, कपड़े के जॉब वर्क पर GST में भारी कमी की

जीएसटी परिषद ने ट्रैक्टर के कुछ कल-पुर्जों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 फीसदी कर दी.

सरकार ने ट्रैक्टर के कल-पुर्जों, कपड़े के जॉब वर्क पर GST में भारी कमी की

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कपड़े के जॉब वर्क पर GST दर 18% से घटाकर 5% की गई
  • ट्रैक्टर के कुछ कल-पुर्जों पर GST दर 28% से घटाकर 18% हुई
  • वित्त मंत्री ने कारोबारियों से कहा, टैक्स में कमी का लाभ ग्राहकों को दें
नई दिल्ली:

जीएसटी परिषद ने शनिवार को ट्रैक्टर के कुछ कल-पुर्जों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 फीसदी कर दी है. इसके साथ ही कपड़े से जुड़े सभी सामानों के जॉब वर्क पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई और सभी राज्यों के प्रतिनिधियों वाली परिषद ने ई-वे बिल को भी अंतिम रूप दिया. इसमें 50,000 रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं पर उनके 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर बिक्री के लिए ढुलाई होने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : GST का असर, ट्रकों की यात्रा में लगने वाले समय में 20 प्रतिशत की कमी आई

बैठक के बाद जेटली ने बताया कि ई-वे बिल को लागू करने की तारीख शीघ्र ही नोटिफाई की जाएगी. यह छूट प्राप्त वस्तुओं पर लागू नहीं होगा. जीएसटी के तहत कार्य अनुबंध पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ 12 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा. उन्होंने कहा कि 71 लाख से अधिक केंद्रीय और राज्य के करदाता पुरानी व्यवस्था से जीएसटी व्यवस्था में आ गए हैं और उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है. रजिस्ट्रेशन के लिए 15.67 लाख नए आवेदन मिले हैं.

VIDEO : जीएसटी का टेस्ट ड्राइव
वित्त मंत्री ने कारोबारियों से जीएसटी के तहत टैक्स में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर मुनाफाखोरी विरोधी प्रणाली काम करेगी. जेटली ने कहा कि परिषद की अगली बैठक 9 सितंबर को हैदराबाद में होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com