जीएसटी : अंतिम दिन शाम तक दाखिल हुए 22 लाख रिटर्न

शाम छह बजे तक 22 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल कि गए, अंतिम समय सीमा आधी रात में समाप्त हुई

जीएसटी : अंतिम दिन शाम तक दाखिल हुए 22 लाख रिटर्न

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • भारी संख्या में कारोबारियों ने जीएसटी नेटवर्क पोर्टल का रुख किया
  • पिछले महीने करीब 47 लाख जीएसटीआर रिटर्न दाखिल किए गए थे
  • सरकारी खजाने को 95,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था
नई दिल्ली:

अगस्त के आरंभिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए अंतिम दिन भारी संख्या में कारोबारियों ने जीएसटी नेटवर्क पोर्टल का रुख किया और आज अंतिम दिन लगभग 22 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए. सूत्र के मुताबिक शाम छह बजे तक 21.83 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए.

एक जुलाई को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू किए जाने के बाद यह दूसरा महीना था जब जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल किए जाने थे. और पिछले महीने की तरह ही इस बार भी बड़ी संख्या में कारोबारियों ने अंतिम दिन इस पोर्टल का रुख किया.

यह भी पढ़ें : रिटर्न दाखिल करने के लिए 75 प्रतिशत लोग एक ही दिन पोर्टल पर टूट पड़ेंगे तब समस्या होगी : अरूण जेटली

पिछले महीने करीब 47 लाख जीएसटीआर रिटर्न दाखिल किए गए थे जिनसे सरकारी खजाने को 95,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

VIDEO : कागजों में उलझे व्यापारी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को सुबह कहा था कि जीएसटी की क्षमता प्रति घंटा एक लाख रिटर्न की है यानी 24 लाख रिटर्न प्रतिदिन. लेकिन अगर बड़ी संख्या में करदाता अंतिम दिन चुनते हैं तो इस प्रणाली में कुछ समस्या आ सकती है. उन्होंने सभी से अपील की थी कि वे रिटर्न जल्द दाखिल कर दें, यह उनके लिए ही अच्छा होगा.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com