खास बातें
- यूनान के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्रू ने यूरोप के ऋण संकट से निकलने के राहत पैकेज पर जनमत संग्रह कराने का इरादा छोड़ दिया है।
एथेंस: अपने इस्तीफे की मांग को नजरअंदाज करते हुए यूनान के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्रू ने यूरोप के ऋण संकट से निकलने के राहत पैकेज पर जनमत संग्रह कराने का इरादा छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विपक्ष के साथ आपात वार्ता कर रहे हैं, और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यूनान में जल्दी चुनाव हुए तो उसे यूरो मुद्रा क्षेत्र से बाहर निकलना पड़ सकता है। पापेंद्रू ने बृहस्पतिवार को एक आपात बैठक में यह बात कही, तथा उनके कार्यालय ने उनका भाषण मंत्रियों को जारी किया। उल्लेखनीय है कि पापेंद्रू ने सोमवार को उस समय संकट खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने यूरोपीय क्षेत्र के ऋण राहत पैकेज पर यूनान में जनमत संग्रह कराने की घोषणा की थी। उनके नजदीकी दो अधिकारियों ने कहा कि जनमत संग्रह के विचार को अब छोड़ दिया गया है। उधर, विपक्ष ने संकेत दिया है कि वह यूनान को ऋण संकट से निकालने के राहत पैकेज का समर्थन करेगा।