यह ख़बर 10 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में सौ फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी

खास बातें

  • बहु ब्रांड खुदरा कारोबार को एफडीआई के लिए खोलने में असमर्थ होने के बावजूद सरकार ने मंगलवार को एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 100 फीसद एफडीआई को अनुमति देने की अधिसूचना जारी कर दी।
नई दिल्ली:

बहु ब्रांड खुदरा कारोबार को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोलने में असमर्थ होने के बावजूद सरकार ने मंगलवार को एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 100 फीसद एफडीआई को अनुमति देने की अधिसूचना जारी कर दी। इससे ऐडिडास, लुई वितों और गुच्ची जैसी वैश्विक श्रृंखलाओं के लिए भारत में अपने पूर्ण स्वामित्व में स्टोर परिचालित कर सकेंगे।

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने एक प्रेस नोट में कहा ‘एकल ब्रांड उत्पाद के खुदरा कारोबार में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी होगी।’

हालांकि 51 फीसद से ज्यादा विदेशी हिस्सेदारी वाली फर्मों को 30 प्रतिशत माल की खरीदारी लघु और कुटीर उद्योगों से करनी अनिवार्य होगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा ‘एकल ब्रांड में एफडीआई के कारण भारतीय बाजार में कुछ प्रमुख वैश्विक कंपनियां उभरी हैं, इससे घरेलू विनिर्माण में मूल्यवर्धन में प्रोत्साहन मिलेगा और हमारे लघु उद्योग को तकनीकी उन्नयन में मदद मिलेगी।’

एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई बढ़ाने का फैसल 24 नवंबर को मंत्रिमंडल में लिया गया था। इसी बैठक में बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार को भी विदेशी निवेश के लिए खोलने का फैसला किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि संप्रग सहयोगी तृणमूल कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने सरकार को बहु ब्रांड कारोबार को एफडीआई के लिए खोलने के फैसले को स्थगित करने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 फीसद एफडीआई का अनुमति है।