यह ख़बर 19 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएफ पर अब 8.5 फीसदी की बजाये मिलेगा 8.75 फीसदी ब्याज

नई दिल्ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्तवर्ष के लिए अपनी जमाओं पर 8.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। पिछले वित्त वर्ष भी इसी दर से ब्याज दिया गया था।

सूत्रों ने बताया, 'वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाये रखने के ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के फैसले को मंजूरी दे दी है।' गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में ब्याज दर 8.75 फीसदी, जबकि 2012-13 में 8.5 फीसदी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएफ जमाओं पर ब्याज की इस दर को अब श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा। इस फैसले का कार्यान्वयन अधिसूचना की तारीख से ही होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 28 अगस्त को हुई बैठक में पीएफ जमाओं पर ब्याज दर 8.75 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया गया था। प्रक्रिया के तहत ईपीएफओ न्यासी बोर्ड के फैसले का कार्यान्वयन वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद होता है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस फैसले को श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा।