सरकार का तीन साल के भीतर पांच करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य : प्रधानमंत्री मोदी

सरकार का तीन साल के भीतर पांच करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य : प्रधानमंत्री मोदी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब परिवार को पिछले 100 दिनों में करीब 50 लाख मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं और पांच करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित तीन साल से पहले ही प्राप्त कर लिए जाने की उम्मीद है.

लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार का जोर घरों को खाना पकाने के लिए स्वच्छ, अच्छा तथा सस्ता ईंधन उपलब्ध कराने पर है और भाजपा नीत सरकार के मई 2014 में सत्ता में आने के बाद उल्लेखनीय संख्या में एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं.

मोदी ने कहा, ‘साठ साल में करीब 14 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिये गये और हमने 60 सप्ताह में चार करोड़ नये एलपीजी कनेक्शन दिये.’ सरकार ने विशेष रूप से गांवों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के लिये एक मई को 8,000 करोड़ रपये की योजना शुरू की जिसके तहत तीन साल में गरीब परिवार के महिला सदस्यों के नाम पांच करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत पिछले 100 दिनों में 50 लाख एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं. इस गति से हम पांच करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित तीन साल से पहले पूरा कर सकते हैं.’
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com