यह ख़बर 09 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सरकार का एजेंडा पैनी दृष्टि वाला, सराहनीय : उद्योग जगत

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

उद्योग जगत ने संसद में सोमवार को पेश नई सरकार के एजेंडे को पैनी दृष्टि वाला तथा सराहनीय करार दिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के दोनों सत्रों की संयुक्त बठक में अपने संबोधन में नई सरकार के एजेंडे को रखा।

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष अजय श्रीराम ने कहा, राष्ट्रपति ने आज देश के लिए पैनी दृष्टि वाला तथा आकांक्षापूर्ण दृष्टिकोण रखा जिसमें मुद्रास्फीति पर काबू पाने, कृषि उत्पादकता बढाने तथा निवेश च्रक को शुरू करने के लिए विस्तृतत एवं बहुआयामी कदमों का ज्रिक है।

उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर की शुरुआत से कारोबार आसान होगा। इसके साथ ही उन्होंने एकल खिड़की परियोजना को भी स्वागतयोग्य कदम बताया है।

फिक्की के अनुसार सरकार ने समानता व मानवीय विकास के साथ ऊंची आर्थिक वृद्धि दर की प्रतिबद्धता जताई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने उम्मीद जताई कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए शीघ्र ही राष्ट्रीय एजेंडा तय करेगी।