यह ख़बर 07 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सरकार ने स्पाइसजेट को संकट से उबारने के उपाय करने की संभावना नकारी

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू

नई दिल्ली:

सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट को उबारने के लिए उपाय करने की संभावना को नकार दिया है।

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा स्पाइसजेट के खिलाफ उठाए गए कदमों को सही ठहराया। इन कदमों में एयरलाइन द्वारा परिचालन उपयोग में नहीं लाये जा रहे स्लाट की वापसी शामिल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजू ने एक चैनल द्वारा पूछे गए सवाल में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि सरकार अपने ऊपर इस तरह का ऋण (बोझ) लेने की स्थिति में है।’’