यह ख़बर 20 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एरिक श्मिट ने कहा, अगला दौर मोबाइल का...

खास बातें

  • गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने कहा कि आने वाला वक्त मोबाइल का है और कोई भी कंपनी स्मार्टफोन और उन प्रौद्योगिकियों की उपेक्षा नहीं कर सकती जिनसे मोबाइल ऐप्लिकेशन चलते हैं।
नई दिल्ली:

गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने कहा कि आने वाला वक्त मोबाइल का है और कोई भी कंपनी स्मार्टफोन और उन प्रौद्योगिकियों की उपेक्षा नहीं कर सकती जिनसे मोबाइल ऐप्लिकेशन चलते हैं।

श्मिट ने नासकॉम द्वारा भारत में नई कंपनियों को मदद करने की पहल शुरू करने के मौके पर कहा ‘निकट भविष्य में मोबाइल बड़ी चीज होगी। पिछले साल भी और इसके पिछले साल भी यही स्थिति थी।’ स्मार्टफोन उपयोग और मोबाइल कंप्यूटिंग में विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों को अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए बेहतरीन डेवलपरों को काम पर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा ‘स्मार्टफोन का विकास हो रहा है और मोबाइल एप्लिकेशन भी बड़ी चीज होगी। कोई भी कंपनी इसकी उपेक्षा नहीं कर सकती।’

नावेल और सन माइक्रोसिस्टम्स के साथ काम कर चुके श्मिट ने कहा कि मोबाइल फोन बाजार में एंड्रायड की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा ‘एंड्रायड की बाजार में बड़ी भूमिका होगी। यह कई उपकरणों में काम करता है और अच्छी प्रौद्योगिकी है।’

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्नातक श्मिट ने कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस नवप्रवर्तन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा ‘मैं चाहूंगा कि मेरा कंप्यूटर मुझे यह बताए कि मुझे क्या करना है, मुझे किससे मिलना है, मैंने क्या कहा और क्या गलत कहा... और अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नवप्रवर्तन को बल मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि मोबाइल एप्लिकेशन सफल हो इसका बेहतर तरीका होगा कि ऐसा ऐप्लिकेशन विकसित किया जाए जिसका उपयोग लोग नवप्रवर्तन के लिए कर सकें। उन्होंने सलाह दी कि नई कंपनियों को एक और चीज जानने की जरूरत है उनके पास नकदी कम न हो।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सबसे सफल मुख्य कार्यकारियों में शामिल श्मिट ने कहा कि ऐपल के संस्थापक स्टीव जाब्स सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा ‘स्टीव सबसे प्रभावशाली मुख्य कार्यकारी रहे। वह जटिल व्यक्ति थे लेकिन उनके पास दुनिया को बदलने का नजरिया था।’