सरकारी कर्मियों के लिए गुड न्यूज : हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया

सरकारी कर्मियों के लिए गुड न्यूज : हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया

सरकारी कर्मियों के गुड न्यूज : हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया- प्रतीकात्मक फोटो

चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार की तर्ज पर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर दो प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दी. नई दर इस साल एक जनवरी से लागू होगी.

महंगाई भत्ते में की गई इस वृद्धि से राज्य सरकार के खजाने पर 21.70 करोड़ रुपये का मासिक बोझ बढ़ेगा.

राज्य के वित्त मंत्री अभिमन्यु ने गुरुवार को कहा कि महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को नकद में किया जायेगा. जनवरी 2017 से लेकर मार्च 2018 तक 14 महीने के लिये राज्य सरकार के खजाने पर कुल 303.85 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ होगा.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com