यह ख़बर 20 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

विश्व बाजार में चांदी दो साल के निचले स्तर पर, सोना आठवें दिन भी गिरा

खास बातें

  • सोने में निवेश कम होने और शेयरों में बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी सितंबर 2010 के बाद सबसे निम्न स्तर पर आ गई जबकि सोने के भाव में चार साल की सबसे लंबी गिरावट का दौर देखा गया।
लंदन:

सोने में निवेश कम होने और शेयरों में बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी सितंबर 2010 के बाद सबसे निम्न स्तर पर आ गई जबकि सोने के भाव में चार साल की सबसे लंबी गिरावट का दौर देखा गया।

चांदी का भाव 8.6 प्रतिशत घटकर 20.33 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि सोने का भाव 1.5 प्रतिशत गिरकर 1,338.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोने के दाम इस साल 18 अप्रैल के बाद सबसे नीचे हैं और लगातार आठवें दिन इनमें गिरावट का रुख रहा। मार्च 2009 के बाद गिरावट का यह सबसे लंबा दौर है।

चांदी के भाव में इस साल 29 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इससे यह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कीमती धातु बन गई है। ऐसी चिंता है कि चांदी की औद्योगिक मांग अधिक नहीं होगी क्योंकि मांग कमजोर बनी हुई है।

‘एक्सचेंज ट्रेडेड’ उत्पादों में रखी गई चांदी 17 मई को चार महीने के निम्न स्तर पर थी। हालांकि, दूसरी तरफ हेज फंडों ने घटे भाव पर 14 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपनी खरीदारी बढ़ा रखी थी। बहरहाल, वैश्विक इक्विटी बाजार जून 2008 के बाद सबसे उच्च स्तर पर पहुंच चुका है।

सोने के दाम इस साल अब तक 19 प्रतिशत गिर चुके हैं। पिछले महीने से इसमें गिरावट का रुख है। निवेशक फिलहाल सोना खरीदकर रखने से परहेज कर रहे हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद में शेयर बाजारों में तेजी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले सप्ताह जारी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों में उपभोक्ता धारणा और प्रमुख संकेतकों से जुड़े सूचकांक अनुमान से बेहतर रहे। दूसरी तरफ अमेरिका के फैडरल रिजर्व बैंक ऑफ सान फ्रांसिस्को के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने कहा कि केन्द्रीय बैंक जल्द ही बाजार से बॉंड खरीदारी में कटौती करेगा।