Gold Silver Price: आज सस्ते दाम पर मिल रहा है सोना, चांदी की चमक बरकरार, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Silver Price Today: इस सप्ताह की शुरुआत में सोने का वायदा भाव नौ महीने के अपने उच्चतम स्तर 55,250 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, आज के रेट के हिसाब से देखें तो मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव अपने उच्चतम स्तर से 1,000 रुपये कम हो गया है.

Gold Silver Price: आज सस्ते दाम पर मिल रहा है सोना, चांदी की चमक बरकरार, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Price Today: इस सप्ताह की शुरुआत में सोने का वायदा भाव नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

नई दिल्ली:

Gold Price Update: अगर आप सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज आप सस्ते दाम पर सोना खरीद सकते हैं. शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को सोने के दाम (Gold Rate Today) में गिरावट आई है. जिसके बाद सोने की कीमत 54,600 से कम हो गई है. आज सुबह 10:50 बजे मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 54,565 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के रेट में (Silver price Today) 0.36 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 69,000 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है.

इस पूरे हफ्ते सोने-चांदी (Gold and Silver) के रेट में उतार-चढ़ाव देखा गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में सोने का वायदा भाव नौ महीने के अपने उच्चतम स्तर 55,250 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, आज के रेट के हिसाब से देखें तो मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव अपने उच्चतम स्तर से 1,000 रुपये कम हो गया है. कल एमसीएक्‍स (MCX) पर सोना (Gold Rate) 1.13 फीसदी और चांदी (Silver Price) 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे.

देश के महानगरों में सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 54,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव  49,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना  54,220 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम  बिक रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना  54,220 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम  मिल रहा है. 
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना-चांदी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold Price) 1.21 प्रतिशत गिरकर 1,793.08 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि चांदी  का भाव (Silver Price) 1.27 प्रतिशत गिरकर 23.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत सहित दुनिया भर में सोने की काफी डिमांड है. इसका मार्केट प्राइस तय करने में सबसे बड़ा कारण डिमांड को माना जाता है. हालांकि,कई अन्य कारणों से भी सोने के दाम में बदलाव हो सकता है. इनमें इन्फ्लेशन, इंटरेस्ट रेट्स, मॉनसून, गोल्ड रिजर्व, इंटरनेशनल मार्केट में रुपया में उतार-चढ़ाव आदि शामिल हैं.