यह ख़बर 14 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'सोने की कीमत रह सकती है 27,500 रुपये के करीब'

खास बातें

  • वैश्विक मोर्चे पर कमजोर हालात के बीच बीते सप्ताह सोने की चमक भले ही कुछ कम हुई हो, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में यह 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रह सकता है।
मुंबई:

वैश्विक मोर्चे पर कमजोर हालात के बीच बीते सप्ताह सोने की चमक भले ही कुछ कम हुई हो, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में यह 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रह सकता है।

कामट्रेंडज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, यूरोपीय ऋण संकट तथा इक्विटी बाजारों में भारी नुकसान जैसी कमजोर अंतरराष्ट्रीय बुनियादों के कारण सोने की कीमतों में नरमी रहेगी। ऐसे में निकट भविष्य में सोने के दाम 27,700-27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहने की संभावना है। अमेरिकी वायदा बाजार में सोने के दाम शुक्रवार को 1,584 डॉलर प्रति औंस बंद हुए, जबकि भारत में एमसीएक्स में सोना 28,308 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

त्यागराजन ने कहा कि रुपये में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में सोना और अधिक नहीं टूट रहा है। एंजल कमोडिटीज के प्रमुख नवीन माथुर ने कहा कि यूरो क्षेत्र संकट के कारण डॉलर में आई मजबूती ने सोने की कीमतों को नरम कर दिया है। उन्होंने कहा कि सोने की कीतम 27,500-28,000 रुपये के दायरे में रहने की संभावना है। जेआरजी वेल्थ मैनजमेंट के प्रमुख हरीश गलीपेल्ली ने कहा कि सोने में कमजोरी के कारण यह निवेश के उद्देश्य से कम आकर्षक विकल्प रह गया है।