सोने की कीमत 20,500 रुपये तक आ सकती है, जानें क्यों

सोने की कीमत 20,500 रुपये तक आ सकती है, जानें क्यों

नई दिल्ली:

बाजार अनुंसाधन इकाई इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की स्थिति में देश में सोने के भाव और टूटकर 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ सकते हैं।

फर्म ने मौजूदा वित्त वर्ष में सोने के भाव में गिरावट का अनुमान बनाए रखा है और कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें यदि बढ़ाता है तो भारत में सोने का भाव 20,500 से 24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में आ सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसका यह भी कहना है कि विश्व बाजार में पीली धातु की कीमत गिरकर 900-1050 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रह सकती है। हालांकि इसने चीन और भारत में सोने की मांग 2011-12 के स्तर पर ही बने रहने का अनुमान लगाया है।