Gold Price Today : सोना सुस्ती के बावजूद 51,400 के ऊपर, चांदी की चमक भी पड़ गई फीकी; ये हैं ताजा रेट

Gold, Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही घरेलू बाजार में भी सोने का कारोबार सुस्त चल रहा है. वहीं, चांदी ने भी गिरावट दर्ज की है. सुबह 10.30 के आसपास मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 19 रुपये या 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 51,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

Gold Price Today : सोना सुस्ती के बावजूद 51,400 के ऊपर, चांदी की चमक भी पड़ गई फीकी; ये हैं ताजा रेट

Bullion Price Updates : सोने में सुस्ती, चांदी के आज गिर गए दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

बुलियन बाजार बुधवार यानी 4 अप्रैल, 2022 को सुस्ती देख रहा है. मजबूत डॉलर और ट्रेजरी डॉलर में बढ़ोतरी के बीच सोने की मांग प्रभावित हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही घरेलू बाजार में भी सोने का कारोबार सुस्त चल रहा है. वहीं, चांदी ने भी गिरावट दर्ज की है. सुबह 10.30 के आसपास मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 19 रुपये या 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 51,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. हालांकि फिर इसमें तेजी आई और यह 51,496 पर पहुंच गया. वहीं, सिल्वर 212 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 65,986 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड फ्लैट दिखा. तड़के सुबह यूएस स्पॉट गोल्ड 1,922.59 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1% की गिरावट के साथ 1,926.20 पर दर्ज हुआ.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 51,451
995- 51,245
916- 47,129
750- 38,588
585- 30,099
सिल्वर 999- 66,468

सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत

Fine Gold (999)- 5145 रुपये
22KT-  5022 रुपये
20KT- 4579 रुपये
18KT- 4168 रुपये
14KT- 3319 रुपये
Silver- (999)- 66,468

कल आई थी गिरावट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंगलवार के कारोबार में मंगलवार को कमजोर वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में सोने का वायदा भाव 58 रुपये की गिरावट के साथ 51,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया था. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 159 रुपये की गिरावट के साथ 51,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 149 रुपये की हानि के साथ 66,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.