
Gold Price : सोने में मामूली गिरावट, एमसीएक्स पर चांदी लुढ़की.
शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच बुधवार को बुलियन मार्केट में भी रफ्तार धीमी दिख रही है. आज दोनों ही धातुओं में गिरावट दर्ज हो रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज जहां सोने में बिल्कुल मामूली गिरावट दिखी, वहीं चांदी में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. सुबह 10.02 बजे एमसीएक्स पर सोना 4 रुपये या 0.01 % की गिरावट के साथ 47,945 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. इसका एवरेज प्राइस आज 47,966 पर दर्ज हो रहा था. पिछली क्लोजिंग 47,949 पर हुई थी.
वहीं, सिल्वर मेटल 130 रुपये या 0.21 % की गिरावट लेकर 62,096 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. इसकी पिछली क्लोजिंग 62,12 पर हुई थी और सुबह 62,115 इसका एवरेज प्राइस था.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां दोनों मेटल्स बढ़त पर चल रहे थे. गोल्ड की कीमत 0.60% की बढ़त के साथ 1,814.80 डॉलर प्रति औंस दर्ज हुई है, वहीं, सिल्वर 0.22% की उछाल के साथ 22.97 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,967
995- 47,775
916- 43,938
750- 35,975
585- 28,061
सिल्वर 999- 61,496
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,925, 8 ग्राम पर 39,400, 10 ग्राम पर 49,250 और 100 ग्राम पर 4,92,500 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,250 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,040 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,320 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,250 और 24 कैरेट सोना 49,250 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,090 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,790 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,350 और 24 कैरेट 49,480 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 62,300 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 62,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 66,100 रुपए प्रति किलो है.