Gold Price Today : घरेलू बाजार में सोने-चांदी में गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today : घरेलू बाजार में सोना बुधवार को जहां गिरावट देख रहा था, वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह मेटल दो हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया था. जोखिम वाले असेट्स में निवेशकों की धारणा कमजोर होने की स्थिति में येलो मेटल की अपील बढ़ गई है. आज सुबह स्पॉट गोल्ड 1,865.39 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 1,864.80 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत चल रहा था. इसके पहले 9 मई को सोना 1,869.49 डॉलर प्रति औंस पर अपने सबसे ऊंचे स्तर पर था.
अगर घरेलू बाजार में देखें तो सुबह 11.05 पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 136 रुपये या 0.27% की गिरावट के साथ 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हो रहा था. पिछली क्लोजिंग 51,175 पर हुई थी. वहीं, सिल्वर 60 रुपये या 0.1% की गिरावट के साथ 61,916 पर चल रहा था. पिछले कारोबार में यह 61,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 51,217
995- 51,012
916- 46,915
750- 38,413
585- 29,962
सिल्वर 999- 61,757
सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत
Fine Gold (999)- 5,122 रुपये
22KT- 4,999 रुपये
20KT- 4,558 रुपये
18KT- 4,149 रुपये
14KT- 3,304 रुपये
Silver- (999)- 61,757
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में, वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के साथ रुपये के मूल्य में आई गिरावट के कारण सोना 25 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 428 रुपये की गिरावट के साथ 61,557 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.