Gold Price : सोने के दामों में आ गई गिरावट, चांदी भी नुकसान में. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Updates : रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच बुधवार को सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फ्लैट ट्रेडिंग देख रहा था. हालांकि, सोना फिर भी अभी अपने नौ महीनों के रिकॉर्ड स्तर के पास बना हुआ है. वहीं, भारतीय बाजार में सोना 50,000 के स्तर पर बना हुआ है. आज सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 1,898.63 डॉलर प्रति औंस के पास चल रहा था. मंगलवार को इसकी कीमत 1,913.89 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं.
अगर भारतीय बाजार को देखें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड सुबह 10.24 पर 199 रुपये या 0.4% की गिरावट के साथ 50,129 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 50,328 पर थी, वहीं, एवरेज प्राइस 50169 रुपये प्रति यूनिट चल रहा था. सिल्वर की कीमत देखें तो इस दौरान मेटल 367 रुपये या 0.57% की गिरावट लेकर 63,978 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 64,140 रुपये प्रति यूनिट था. मंगलवार के कारोबार में चांदी 64,345 रुपये पर बंद हुई थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 50,131
995- 49,930
916- 45,920
750- 37,598
585- 29,327
सिल्वर 999- 64,372
अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच मंगलवार को यहां सोना 552 रुपये चढ़कर 50,518 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी भी अच्छी उछाल देखते हुए 1,012 रुपये के उछाल के साथ 64,415 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गई.