
Gold Price Today : गोल्ड हरे निशान में, सिल्वर में गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold-Silver Price Updates : बुलियन मार्केट में गुरुवार को थोड़ा मिला-जुला रुख दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज गोल्ड फ्लैट नजर आया. हालांकि, घरेलू बाजार में गोल्ड में तेजी दर्ज की गई तो चांदी की चमक फीकी रही. गोल्ड आज 48,000 रुपए के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा. बुधवार को इसकी क्लोजिंग 47,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई थी. आज सुबह इसमें शुरुआती कारोबार में 0.37% के आसपास तेजी दर्ज की गई. 10.35 के आसपास गोल्ड 177 रुपये की तेजी लेकर 48,099 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस भी इतना ही दर्ज हुआ. हालांकि, इसके बाद गोल्ड में हल्की गिरावट आई और यह फिर 47,900 के नीचे आ गया, लेकिन येलो मेटल हरे निशान में ही था.
अगर चांदी की बात करें तो सिल्वर मेटल आज गिरावट पर था. पहले घंटे में इसमें 278 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई और मेटल 61,225 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. इसकी पिछली क्लोजिंग 61,503 के स्तर पर हुई थी.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.46 पर MCX पर गोल्ड में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,346.95 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 54,373.69 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,085
995- 47,892
916- 44,046
750- 36,064
585- 28,130
सिल्वर 999- 61,430
बता दें कि बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई थी. यहां सोना 125 रुपये की गिरावट के साथ 47,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 339 रुपये लुढ़ककर 61,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वायदा बाजार ने भी गिरावट दर्ज की थी. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 273 रुपये की गिरावट के साथ 47,692 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.