सोने-चांदी के दामों में आज आ गई अच्छी तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों की गिरावट देखने के बाद बुधवार को सोने-चांदी के दामों में तेजी आ गई है. इस हफ्ते दोनों ही दिन बाजार गिरावट में था. डॉलर और ट्रेज़री यील्ड में कमजोरी देखने के बाद बुलियन्स आज उछाल पर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार की शाम सोना 28 फरवरी के बाद अपने सबसे निचले स्तर 1,889.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था. हालांकि, तड़के बुधवार को इसमें तेजी दिखी और यह 1,923.95 पर देखा गया.
वहीं, भारतीय बाजार में यह अच्छी बढ़त पर रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.30 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर में 221 रुपये की तेजी आई थी और इसकी कीमत 51,034 रुपये प्रति ग्राम पर दर्ज हुई. पिछली क्लोजिंग 50,813 पर हुई थी. वहीं, इस दौरान सिल्वर 67,279 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. इसमें 332 रुपये की तेजी आई थी. कल क्लोजिंग 66,947 पर हुई थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 51,347
995- 51,141
916- 47,034
750- 38,510
585- 30,038
सिल्वर 999- 66,933
कल आई थी बड़ी गिरावट
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 437 रुपये टूटकर 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 722 रुपये की गिरावट के साथ 67,515 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वायदा कारोबार में भी सोने का वायदा भाव 347 रुपये की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.