खास बातें
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों द्वारा सर्राफा की ओर रुख कर लेने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव अब तक की नई ऊंचाई 29,695 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे।
नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों द्वारा सर्राफा की ओर रुख कर लेने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव अब तक की नई ऊंचाई 29,695 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे।
सोने के भाव 35 रुपये की तेजी के सथ 29,695 रुपये प्रति 10 ग्राम बोले गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 56,200 रुपये किलो बंद हुए।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 35 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,695 रुपये और 29,555 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23750 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
बिकवाली दबाव के चलते चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 56,200 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 375 रुपये की हानि के साथ 56,710 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 66000-67000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे।