चेन्नई: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (मूडीज) और फिच रेटिंग्स ने आम बजट 2016-17 को साख के लिए सकारात्मक बताया। मूडीज के सॉवरेन रिस्क ग्रुप के सहायक प्रबंध निदेशक अत्सि सेठ ने एक बयान में कहा कि बजट साख के लिए सकारात्मक है, क्योंकि इसमें वित्तीय घाटे को अगले दो वित्त वर्षो में तीन फीसदी तक लाने की प्रतिबद्धता जताई गई है। उन्होंने ने कहा कि बजट में हालांकि संरचनागत चुनौतियों से मजबूती से निपटने की योजना पर चर्चा नहीं है, जैसे कि सरकार के कर राजस्व का छोटा आधार और आर्थिक झटकों को झलने में सरकार की नाकाफी वित्तीय क्षमता।
मूडीज ने कहा कि बजट अधिकतर क्षेत्रों के लिए सकारात्मक है, लेकिन सरकारी बैंकों के लिए नकारात्मक है। सरकारी बैंकों के लिए नकारात्मक होने का कारण मूडीज ने बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए कम राशि (25 हजार करोड़ रुपये) आवंटन को बताया है। इसी तरह बजट में कर और शुल्कों में किए गए बदलावों को भी ऊर्जा और कमोडिटी क्षेत्र के लिए सकारात्मक और वाहन क्षेत्र के लिए नकारात्मक बताया गया है।
फिच रेटिंग्स के मुताबिक, कई बातें रेटिंग की दृष्टि से मध्य अवधि के लिए सकारात्मक है, हालांकि सुधार कार्यक्रमों के कार्यान्वयन और लखित राजस्व वृद्धि को हासिल करने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। फिच रेटिंग ने वित्तीय क्षेत्र, कृषि और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के उदारीकरण संबंधी घोषणाओं के आधार पर कहा कि सरकार की सोच संरचनागत सुधार के तरीकों और टिकाऊ विकास पर पूर्ववत बरकरार है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)