यह ख़बर 05 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जनरल मोटर्स की कारों पर 55,000-85,000 रुपये की छूट

चेन्नई:

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय सहायक कंपनी ने शुक्रवार को अपनी हर कार पर 55 हजार से 85 हजार रुपये तक की छूट की पेशकश की। इस योजना में हालांकि कैप्टिवा स्पोर्ट् युटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) शामिल नहीं है।

कंपनी ने कहा कि यह छूट सीमित अवधि के लिए है और इसमें नकद छूट, एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट बोनस भी शामिल है।

जनरल मोटर्स इंडिया के बिक्री, विपणन और सेवा खंड के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने एक बयान में कहा, हमारी कोशिश ग्राहकों को उसकी खरीद के लिए पूरा मूल्य प्रदान करने की है इसलिए हमने इस दिसंबर में शेवरले खरीदने वालों के लिए काफी शानदार ऑफर पेश की है।

उन्होंने कहा कि शेवरले एंज्वॉय पर सर्वाधिक छूट दी गई है और उसके बाद मॉडल 'बीट' पर 83 हजार रुपये की छूट है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि पूरी तरह नई सेल सेडान और हैचबैक पर 55 हजार रुपये की छूट है। शेवरले तवेरा पर 55 हजार रुपये तक, शेवरले क्रूज पर 60 हजार रुपये और स्पार्क पर 68 हजार रुपये तक की छूट है।