LPG कैश ट्रांसफर स्कीम गिनीज बुक में दर्ज हुई

कैश सब्सिडी स्कीम गिनीज बुक में...

नई दिल्ली:

सरकार ने बताया कि  एलपीजी ग्राहकों को दी जाने वाली कैश सब्सिडी स्कीम को गिनीज बुक ने 'सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर स्कीम' के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी है।

पहल स्कीम के तहत एलपीजी ग्राहकों को रसोई गैस सिलिंडर खरीदने पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (DBTL) जिसका नाम पहल रखा गया है, के तहत कैश सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में सीधी जाती है। अभी तक इस योजना से 13.9 करोड़ उपभोक्ता जुड़ चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इतनी बड़ी संख्या में कैश ट्रांसफर कार्यक्रम में किसी देश में नहीं हुआ है। 15 नवबंर 2014 को इसे 54 जिलों में लॉन्च किया गया था। पूरे देश में यह 1 जनवरी 2015 से लागू कर दी गई थी। सरकार का मकसद इसके जरिएआम उपभोक्ताओं को सीधे सब्सिडी देना और सिलिंडर की कालाबाजारी को रोकना है।