ADVERTISEMENT

सुपर कार और टायर की दोस्ती

कंपनी ने 1963 में जब से शुरुआत की, अपनी हाई-पर्फोर्मेंस वाली तेज-तर्रार कारों में सिर्फ पिरेली टायर लगाए। कंपनी ने इसी गठजोड़ को खास बनाने के लिए एक विशेष सीरीज की कार बनाई है, अवेंटाडोर LP 700-4 पिरेली एडिशन।
NDTV Profit हिंदीKranti Sambhav
NDTV Profit हिंदी11:33 AM IST, 29 Dec 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आमतौर पर इस तरह के गठजोड़ को लेकर हम कार कंपनियों को इतना उत्साहित नहीं देखते हैं, जैसा पिरेली टायर कंपनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर लैंबोर्गिनी को देखते हैं।

कंपनी ने 1963 में जब से शुरुआत की, अपनी हाई-पर्फोर्मेंस वाली तेज-तर्रार कारों में सिर्फ पिरेली टायर लगाए। कंपनी ने इसी गठजोड़ को खास बनाने के लिए एक विशेष सीरीज की कार बनाई है, अवेंटाडोर LP 700-4 पिरेली एडिशन।

यह दोस्ती केवल हमवतन होने की नहीं है, दोनों इटैलियन कंपनी तो हैं ही, साथ में तेज रफ्तार में प्रदर्शन और हैंडलिंग के लिए टायर्स की क्या अहमियत होती है, ये दोनों को पता है। इस सीरीज की कारें 2015 में बिकनी शुरू हो जाएंगी।

अब स्पेशल एडिशन की कार है, तो लुक के मामले में कुछ न कुछ खास होगा ही। इस सीरीज में दो रंगों का विकल्प होगा, एक मैट ब्लैक और दूसरा ग्लौसी ब्लैक। और साथ में टायर के डिजाइन की याद दिलाती एक लाल रंग की लाइन है, जो पूरी कार पर से गुजरती है, छत से होकर इंजन हुड के ऊपर तक।

कार के भीतर भी स्पेशल एडिशन का डिजाइन दिया गया है। यह दिखने में तो खास है ही, परफॉरमेंस या रफ्तार के मामले में भी जोरदार और तेज-तर्रार है। कार्बन फाइबर मोनोकॉक बॉडी है और इसमें लगे V12 इंजन से ताकत निकलती है 700 हॉर्सपावर की। इससे जो रफ्तार मिलती है, वह है सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार 2.9 सेकेंड में और इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रतिघंटे तक जाती है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकKranti Sambhav
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT