खास बातें
- डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई गिरावट के कारण इस महीने की 11 तारीख को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.37 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 291.80 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
मुम्बई: डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई गिरावट के कारण इस महीने की 11 तारीख को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.37 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 291.80 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक लगतार दूसरे सप्ताह पूंजी भंडार में गिरावट आई है। इससे पिछले सप्ताह इसमें 2.18 अरब डॉलर की गिरावट आई थी।
विदेशी पूंजी भंडार में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा भंडार 1.33 अरब डॉलर की कमी के साथ 257.85 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आरबीआई ने विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट के लिए किसी कारण का उल्लेख नहीं किया है।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरकर 54.91 रुपये पर पहुंच गई थी। पिछले तीन दिनों में डॉलर की कीमत में लगातार रिकार्ड गिरावट दर्ज की जाती रही है।
आंकड़ों के मुताबिक स्पेशल ड्रॉविंग राइट्स (एसडीआर) में भी 2.56 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह 4.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत का भंडार 1.67 करोड़ डॉलर घटकर 2.88 अरब डॉलर हो गया।