खास बातें
- पुरानी फ़िएस्टा से यह कार अपनी काइनेटिक डिज़ाइन की वजह से लुक में बिल्कुल अलग है। इसमें फ़ोर्ड ने कई नए फ़ीचर्स डाले हैं।
नई दिल्ली: फ़ोर्ड ने अपनी नई फ़िएस्टा लॉन्च कर दी है। पुरानी फ़िएस्टा से यह कार अपनी काइनेटिक डिज़ाइन की वजह से लुक में बिल्कुल अलग है। इसमें फ़ोर्ड ने कई नए फ़ीचर्स डाले हैं। जैसे आवाज़ से कमांड देकर इसके कई फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है। इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम क़ीमत 8 लाख 23 हज़ार से 10 लाख 42 हज़ार रु के बीच रखी गई है। दो इंजिन विकल्प हैं 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल डूराटॉर्क। कार चार वेरिएंट में आ रही है।