एलआईसी (LIC) की ‘जीवन अक्षय’ योजना की जोरदार मांग, 81.6 प्रतिशत की जोरदार ग्रोथ दर्ज

एलआईसी (LIC) की ‘जीवन अक्षय’ योजना की जोरदार मांग, 81.6 प्रतिशत की जोरदार ग्रोथ दर्ज

एलआईसी (LIC) की ‘जीवन अक्षय’ योजना की जोरदार मांग (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की एकल प्रीमियम वाली सेवानिवृति लाभ वाली योजना (एन्यूटी प्लान) 'जीवन अक्षय' की अच्छी मांग देखी जा रही है और चालू वित्त वर्ष में अब तक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इसके प्रीमियम में 81.6 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है.

इसके पूरे साल के लिये निर्धारित लक्ष्य से भी ऊपर निकल जाने की उम्मीद है. एलआईसी प्रवक्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2016-17 में 15 जनवरी तक इस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पहली प्रीमियम आय 27,350.67 करोड़ रुपये रही.

अधिकारी ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये इस योजना के तहत प्रथम वर्ष प्रीमियम आय के लिये 31,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. जहां तक क्षेत्र का सवाल है, निगम के आठ क्षेत्रों में से तीन- दक्षिण, पूर्व और पश्चिम- ने जनवरी मध्य में ही योजना के पहली प्रीमियम आय का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

यह उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से जीवन बीमा निगम के लिये एकल प्रीमियम वाले बीमा उत्पाद काफी सफल रहे हैं. वर्ष 2015-16 में एकल प्रीमियम वाले उत्पादों के तहत शुद्ध रूप से पहली प्रमियम आय 25,737.90 करोड़ रुपये रही थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com