यह ख़बर 16 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मार्च में घटी मुद्रास्फीति, दलहन व सब्जियां महंगी

खास बातें

  • प्याज, फल और प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट के कारण मार्च के दौरान सकल मुद्रास्फीति 6.89 प्रतिशत रही। हालांकि सब्जियों और दलहन की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
नई दिल्ली:

प्याज, फल और प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट के कारण मार्च के दौरान सकल मुद्रास्फीति 6.89 प्रतिशत रही। हालांकि इस दौरान सब्जियों और दलहन की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में 6.95 प्रतिशत थी। पिछले साल मार्च में यह 9.68 प्रतिशत थी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 9.94 प्रतिशत रही। फरवरी में यह 6.07 प्रतिशत थी। मार्च के दौरान प्याज की कीमतों में 24.23 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें फरवरी में 48.50 प्रतिशत की कमी आई थी। वहीं अंडे, मांस और मछली के दामों में 17.17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जो कि फरवरी में 20 प्रतिशत की तेजी के मुकाबले कम है।

मार्च के दौरान दाल की कीमतों में 10.05 प्रतिशत की और सब्जियों के दामों में 30.57 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। फरवरी के दौरान सब्जियों के दामों में 1.52 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस दौरान दूध 15.29 प्रतिशत महंगा हुआ, जबकि चावल और अनाज की कीमतों में क्रमश: 4.73 प्रतिशत और 4.41 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलू के दामों में 11.60 प्रतिशत तेजी आई। थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य पदार्थों की हिस्सेदारी 14.3 प्रतिशत है। आलोच्य अवधि के दौरान विनिर्मित वस्तुओं के दामों में मामूली कमी दर्ज की गई और यह 5.75 प्रतिशत से कम होकर 4.87 प्रतिशत रह गया। इस प्रकार मार्च के दौरान मुद्रास्फीति वित्त मंत्रालय के अनुमान 6.5 प्रतिशत से अधिक रहा।