'कॉल ड्रॉप' की समस्या तुरंत सुलझाएं : पीएम मोदी

'कॉल ड्रॉप' की समस्या तुरंत सुलझाएं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से 'कॉल ड्रॉप' की समस्या को तुरंत सुलझाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे सीधे आम आदमी प्रभावित होता है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया गया। बैठक में उन्होंने डिजिटल एवं ग्रामीण बुनियादी ढांचा के अलावा कनेक्टिविटी की प्रगति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई और अधिकारियों से पूछा कि आम आदमी को प्रभावित करने वाले इस समस्या के हल के लिए क्या किया जा रहा है। बयान में कहा गया है, उन्होंने समस्या के समाधान के लिए तेजी से कदम उठाने का निर्देश दिया और यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि 'वॉयस कनेक्टिविटी' की समस्या डेटा कनेक्टिविटी तक नहीं पहुंचे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैठक में पीएम मोदी को देश भर में मोबाइल कनेक्टिविटी की स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने अधिकारियों से दूरदराज और फोन संपर्क सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे तथा अन्य संचार संबंधी ढांचागत सुविधाओं समेत मौजूदा संसाधनों का उपयोग करने को कहा। बयान के अनुसार, उन्होंने जोर देकर कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे के लक्ष्य को डिजिटल इंडिया पहल के लक्ष्य के साथ जोड़ा जाना चाहिए।