यह ख़बर 17 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

फिच ने अमेरिका की 'एएए' रेटिंग बरकरार रखी

खास बातें

  • फिच ने कहा कि रेटिंग को एएए पर बरकरार रखे जाने का मतलब है कि अमेरिकी साख के मुख्य आधार स्तंभों की मजबूती पहले की तरह बरकरार है।
न्यूयॉर्क:

रेटिंग एजेंसी 'फिच रेटिंग' ने अमेरिका की 'एएए' रेटिंग बरकरार रखी। फिच ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, रेटिंग को एएए पर बरकरार रखे जाने का मतलब है कि अमेरिकी साख के मुख्य आधारस्तंभों की मजबूती पहले की तरह बरकरार है, जैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सक्रिय भूमिका और लचीली, विविधतापूर्ण तथा समृद्ध अर्थव्यवस्था। एजेंसी ने आगे कहा कि लचीली मौद्रिक और विनिमय दर के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था आर्थिक संकटों को झेल लेती है। करीब दो सप्ताह पहले एक अन्य रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमेरिकी साख की रेटिंग 'एएए' से घटाकर 'एए+' कर दी थी। इसके बाद अमेरिका सहित दुनिया के तमाम शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। फिच ने हालांकि अमेरिकी साख की रेटिंग एएए पर बरकरार रखा है, पर उसने कहा है कि वह अमेरिका के वित्तीय घाटे को कम करने के लिए कांग्रेस की सुपर समिति में जारी विचार-विमर्श का विश्लेषण करने के बाद इस रेटिंग पर फिर से विचार कर सकती है। यह नवम्बर में हो सकता है। इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वह इस साल के अंत तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था की छोटी और लंबी अवधि की संभावना का भी विश्लेषण करेगी। उल्लेखनीय है कि एक अन्य रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी 2 अगस्त को अमेरिका की शीर्ष रेटिंग बरकरार रखी थी, लेकिन इसके करीब एक सप्ताह बाद कहा था कि यदि अमेरिका ने वित्तीय घाटे को कम करने में तत्परता नहीं दिखाई, तो वह 2013 से पहले अमेरिकी साख की रेटिंग कम कर सकती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com