यह ख़बर 20 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

फिच ने SBI, ICICI सहित 11 वित्तीय संस्थानों की रेटिंग घटाई

खास बातें

  • देश की रेटिंग घटाने के बाद रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी तथा एक्सिस बैंक समेत 11 वित्तीय संस्थानों के साख परिदृश्य को भी स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया।
नई दिल्ली:

देश की रेटिंग घटाने के बाद वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी तथा एक्सिस बैंक समेत 11 वित्तीय संस्थानों के साख परिदृश्य को भी स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया।

इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में फिच ने भारत के वित्तीय साख परिदृश्य को भी स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया था। फिच ने एक बयान में कहा कि इन वित्तीय संस्थानों के रेटिंग परिदृश्य की समीक्षा किए जाने से उनका सरकारी कोष के साथ जुड़ाव का पता चलता है।

इन संस्थानों का घरेलू अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ाव है और उन्होंने सरकारी बॉन्ड में भी निवेश किया हुआ है। इसे देखते हुए उनकी रेटिंग कम की गई है। जिनकी साख कम की गयी है, उनमें छह सरकारी बैंक और दो निजी बैंक शामिल हैं। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा और उसकी इकाई बैंक ऑफ बड़ौदा (न्यूजीलैंड) लिमिटेड, केनरा बैंक तथा आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, सरकार के स्वामित्व वाले निर्यात-आयात बैंक तथा आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (आईडीएफसी) तथा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन की भी रेटिंग घटाई है। हालांकि, फिच ने यह भी कहा कि बैंकों के पास ग्राहक जमा का व्यापक आधार है और उनकी घरेलू फ्रेंचाइजी और पूंजी भी उपयुक्त है। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि गैर-बैकिंग वित्तीय इकाइयों के पास वित्तीय साधनों के लाभ का अभाव है, जिसकी वजह से बाजार उतार-चढ़ाव के दौरान उनका जोखिम बढ़ जाता है।